Kanker News: इस जिले में ईसाई बन चुके 19 लोगों ने की घर वापसी, हिंदू रीति-रिवाज से पूजा-पाठ कर अपनाया सनातन धर्म, देखें तस्वीरें

इस जिले में ईसाई बन चुके 19 लोगों ने की घर वापसी, 19 people who had converted to Christianity in Kanker district returned home

Kanker News: इस जिले में ईसाई बन चुके 19 लोगों ने की घर वापसी, हिंदू रीति-रिवाज से पूजा-पाठ कर अपनाया सनातन धर्म, देखें तस्वीरें
Modified Date: December 24, 2025 / 05:25 pm IST
Published Date: December 24, 2025 5:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भानुप्रतापपुर में 19 लोगों ने की घर वापसी, हिंदू विधि-विधान से आयोजन
  • पटेल सहित अन्य समाजों के प्रमुख रहे मौजूद
  • धर्मांतरण और आमाबेड़ा हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद

भानुप्रतापपुरः Kanker News कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्म परिवर्तन के विरोध में कई सामाजिक संगठनों ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। इस बीच अब कांकेर जिले के ही भानुप्रतापपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां धर्म परिवर्तन कर चुके 19 लोगों ने एक बार फिर हिंदू धर्म में वापसी की है। हिंदू रीति-रिवाज से पूजा-पाठ इन्होंने घर वापसी की है। हिंदू समाज के लोगों ने इन सभी का स्वागत किया।

बता दें कि आमाबेड़ा क्षेत्र के चिखली गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था। लंबे समय तक ईसाई धर्म में रहने के बाद 19 लोगों ने एक बार फिर हिंदू धर्म में वापसी का फैसला लिया है। पटेल और अन्य समाज के प्रमुखों की मौजूदगी में इन लोगों ने हिंदू रीति-रिवाज से पूजा-पाठ कर वापसी की।

 ⁠

 

धर्मांतरण को लेकर आज छत्तीसगढ़ बंद

Kanker News धर्मांतरण और कांकेर में हुई हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया था। हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया, जिसके चलते कई इलाकों में दुकानें बंद रहीं। राजधानी रायपुर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लाठी-डंडा लेकर निकले और बाजार बंद कराने पहुंचे। इस दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्रतिष्ठान बंद कराए गए। बता दें कि बीतें दिनों कांकेर के आमाबेड़ा इलाके में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को दफनाने को लेकर हिंसा हुई थी।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।