एनबीसीसी को वित्त वर्ष 2023-24 में 23,500 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले |

एनबीसीसी को वित्त वर्ष 2023-24 में 23,500 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले

एनबीसीसी को वित्त वर्ष 2023-24 में 23,500 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले

:   Modified Date:  April 23, 2024 / 09:43 PM IST, Published Date : April 23, 2024/9:43 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनी एनबीसीसी लि. ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 23,500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हासिल कीं।

एनबीसीसी ने एक बयान में कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान महत्वपूर्ण कारोबार हासिल किया है।

कंपनी ने ‘‘एकीकृत आधार पर 23,500 करोड़ रुपये और एकल आधार पर 18,400 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड नए कार्य हासिल किए हैं, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 6,700 करोड़ रुपये (एकीकृत आधार) और 4,225 करोड़ रुपये (एकल आधार) था।’’

वित्तवर्ष 2023-24 में प्राप्त प्रमुख ऑर्डरों के बारे में एनबीसीसी ने कहा कि उसे आम्रपाली में लगभग 10,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) के काम मिले हैं।

एनबीसीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के पी महादेवस्वामी ने निर्माण और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में, विशेष रूप से पुनर्विकास और जमीन को बजार पर चढ़ाने के प्रयासों में कंपनी की ताकत पर जोर दिया।

एनबीसीसी को केरल राज्य हाउसिंग बोर्ड (केएसएचबी) से दिल्ली के बाहर 2,000 करोड़ रुपये की पहली पुनर्विकास परियोजना भी मिली।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)