एनबीसीसी ने आम्रपाली समूह के 417 फ्लैट 1,045 करोड़ रुपये में बेचे
एनबीसीसी ने आम्रपाली समूह के 417 फ्लैट 1,045 करोड़ रुपये में बेचे
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) आम्रपाली समूह की अटकी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने में जुटी सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस समूह के 417 फ्लैट ई-नीलामी के जरिये 1,045.4 करोड़ रुपये में बेचे हैं।
उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद आम्रपाली समूह की स्थगित परियोजनाओं को एनबीसीसी के जरिये पूरा करने के लिए ‘आम्रपाली स्टॉल्ड प्रोजेक्ट्स इन्वेस्टमेंट्स रिकंस्ट्रक्शन एस्टेब्लिशमेंट’ (एस्पायर) का गठन किया गया था।
एनबीसीसी को 38,000 अधूरे फ्लैट का निर्माण पूरा करके घर खरीदारों को देने के लिए कहा गया था।
एनबीसीसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि उसने ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) में स्थित एस्पायर लीजर वैली परियोजना और नोएडा के सेक्टर-76 में स्थित एस्पायर सिलिकॉन सिटी परियोजना के चौथे चरण में 417 घरों को ई-नीलामी के जरिये 1,045.40 करोड़ रुपये में बेचा है।
हालांकि कंपनी ने खरीदारों के नाम नहीं बताए। एनबीसीसी को बिक्री मूल्य का एक प्रतिशत विपणन शुल्क के रूप में मिलेगा।
एनबीसीसी आम्रपाली समूह की परियोजनाओं में 38,000 घरों का निर्माण पूरा करने के अलावा ग्रेटर नोएडा में समूह की पांच मौजूदा परियोजनाओं में 10,000 से ज़्यादा फ्लैट विकसित भी कर रही है। दरअसल स्थानीय प्राधिकरण ने उसे इन परियोजनाओं में इस्तेमाल न हुई जमीन पर विकास करने की इजाजत दे दी है।
एनबीसीसी इन अतिरिक्त इकाइयों के विकास और बिक्री के जरिये विनिर्माण लागत का वित्तपोषण कर पाएगी।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम

Facebook



