एनबीसीसी को मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल बनाने के लिए 411.45 करोड़ रुपये का मिला ठेका
एनबीसीसी को मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल बनाने के लिए 411.45 करोड़ रुपये का मिला ठेका
नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी की शाखा को महाराष्ट्र में एक नए मेडिकल कॉलेज और 430 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण के लिए 411.45 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
एनबीसीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड को हाल ही में ‘‘ बुलढाणा में 100 छात्र क्षमता वाले नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और 430 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण’’ का ठेका दिया गया है।
यह ठेका उसे महाराष्ट्र सरकार के चिकित्सा शिक्षा और आयुष ने दिया है।
एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श और रियल एस्टेट कारोबार में है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



