एनबीसीसी को भारतीय मानक ब्यूरो से 500 करोड़ रुपये का ठेका मिला
एनबीसीसी को भारतीय मानक ब्यूरो से 500 करोड़ रुपये का ठेका मिला
नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से 500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
एनबीसीसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे नयी दिल्ली स्थित बीआईएस मुख्यालय; गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित केंद्रीय प्रयोगशाला; नोएडा स्थित राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान; मोहाली स्थित उत्तरी क्षेत्रीय प्रयोगशाला और बेंगलुरु स्थित शाखा प्रयोगशाला में भवन निर्माण का ठेका मिला है।
ठेके का मूल्य 500 करोड़ रुपये है।
एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श और रियल एस्टेट कारोबार में है।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



