स्पाइसजेट के खिलाफ एनसीएलटी में दिवाला याचिका दाखिल |

स्पाइसजेट के खिलाफ एनसीएलटी में दिवाला याचिका दाखिल

स्पाइसजेट के खिलाफ एनसीएलटी में दिवाला याचिका दाखिल

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 08:03 PM IST, Published Date : May 29, 2024/8:03 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) विमानों का इंजन मुहैया कराने वाली कंपनी इंजन लीज फाइनेंस (ईएलएफ) ने करीब 100 करोड़ रुपये की देनदारी के मामले में कर्ज संकट में फंसी एयरलाइन स्पाइसजेट के खिलाफ दिवाला अर्जी दाखिल की है।

ईएलएफ ने स्पाइसजेट को आठ विमान इंजन पट्टे पर दिए हुए हैं। उसने दावा किया है कि स्पाइसजेट पर किराये एवं ब्याज समेत करीब 1.6 करोड़ डॉलर की देनदारी बनती है।

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की दिल्ली पीठ ने बुधवार को इस याचिका पर संक्षिप्त सुनवाई की। इस दौरान स्पाइसजेट के वकील ने याचिका पर अपना पक्ष रखने के लिए समय देने की गुहार लगाई।

इस पर महेंद्र खंडेलवाल और संजीव रंजन की पीठ ने स्पाइसजेट को याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

आयरलैंड के शैनन में स्थित ईएलएफ विमान इंजन का वित्तपोषण करने और पट्टे पर देने वाली अग्रणी कंपनी है।

ईएलएफ ने वर्ष 2017 में स्पाइसजेट को इंजन पट्टे पर देने का समझौता किया था। स्पाइसजेट अप्रैल, 2021 से ही समय पर भुगतान नहीं कर रही है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)