पंजाब में 35 दिन के अंदर ऑनलाइन धोखाधड़ी से लगभग 22.5 लाख उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा की: एयरटेल

पंजाब में 35 दिन के अंदर ऑनलाइन धोखाधड़ी से लगभग 22.5 लाख उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा की: एयरटेल

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 08:40 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 08:40 PM IST

चंडीगढ़, 18 जून (भाषा) निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को दावा किया कि उसने ‘एआई-संचालित धोखाधड़ी का पता लगाने की प्रणाली’ के अपने राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन के 35 दिन के भीतर पंजाब में 22.5 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाया है।

कंपनी ने बयान में कहा, “पंजाब में ग्राहकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए अपने मिशन में एयरटेल ने महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है।”

कंपनी ने अपनी उन्नत ‘धोखाधड़ी-पता लगाने की प्रणाली’ को लागू करने के केवल 35 दिन के भीतर राज्य भर में 22.5 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं की सफलतापूर्वक सुरक्षा की है।

एयरटेल ने 15 मई को धोखाधड़ी का पता लगाने का समाधान पेश किया जो कि व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल, और अन्य मंचों सहित सभी संचार ओवर-द-टॉप (ओटीटी) ऐप पर दुर्भावनापूर्ण वेबसाइट की पहचान और उसे अवरुद्ध (ब्लॉक) करता है।

एयरटेल के सभी मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए स्वत:-सक्षम, उन्नत सिस्टम एसएमएस, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ई-मेल और अन्य ब्राउज़र में लिंक की जांच और उन्हें चिह्नित (स्कैन और फिल्टर) करता है।

यह प्रतिदिन एक अरब से अधिक यूआरएल की जांच करने के लिए वास्तविक समय के खतरे की खुफिया जानकारी का लाभ उठाता है और 100 मिलीसेकंड से कम में हानिकारक साइट तक पहुंच को अवरुद्ध करता है।

बयान के अनुसार, देश भर में एयरटेल ने 1,88,000 से अधिक दुर्भावनापूर्ण लिंक को अवरुद्ध कर दिया है और 8.6 करोड़ उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा की है।

भाषा अजय अनुराग

अजय