देश में लगे करीब 50 लाख स्मार्ट मीटर, सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, बिहार में

देश में लगे करीब 50 लाख स्मार्ट मीटर, सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, बिहार में

  •  
  • Publish Date - October 19, 2022 / 10:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) देशभर में बिजली के करीब 50 लाख परंपरागत मीटरों को स्मार्ट प्री-पेड मीटर से बदला गया है।

बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक 11,56,855 मीटर उत्तर प्रदेश में लगाए गए। इसके बाद 11,08,703 मीटर बिहार में, फिर राजस्थान (5,55,958), हरियाणा (5,38,293), असम (4,15,063), दिल्ली (2,59,094), मध्य प्रदेश (2,43,313), हिमाचल प्रदेश (1,47,104), तमिलनाडु (1,23,945) और जम्मू-कश्मीर (1,13,857) में लगाए गए।

सरकार ने 20 जुलाई, 2021 को बिजली वितरण क्षेत्र में सुधार को लेकर योजना शुरू की थी जिसके तहत मार्च 2025 तक 3.3 लाख करोड़ रुपये के व्यय से सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 25 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं।

ये स्मार्ट मीटर केंद्र और राज्यों की विभिन्न योजनाओं के तहत लगाए जा रहे हैं। 2022-23 में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में 10 करोड़ मीटर लगाए जाने हैं और बाकी के 2024-25 के अंत तक लगाए जाएंगे।

भाषा मानसी रमण

रमण