डीपीआर तैयार करने वाले सलाहकारों के लिए रेटिंग प्रणाली की जरूरत: गडकरी

डीपीआर तैयार करने वाले सलाहकारों के लिए रेटिंग प्रणाली की जरूरत: गडकरी

  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 09:14 PM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 09:14 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने वाले सलाहकारों के लिए एक रेटिंग प्रणाली होनी चाहिए और घटिया काम करने वालों को दंडित किया जाना चाहिए।

गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि खराब सड़क बनाने के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों के नाम भी प्रमुखता से प्रदर्शित करने चाहिए।

एक डीपीआर में सर्वेक्षण, जांच और डिजाइन शामिल हैं और यह परियोजना को लागू करने की प्रक्रिया में जरूरी है।

उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी राजमार्गों का निरीक्षण नहीं करते हैं। ऐसे में यह चलन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उन लोगों को बचाता है, जो खराब गुणवत्ता वाली सड़क बनाने के लिए जिम्मेदार हैं।

गडकरी ने जोर देकर कहा कि अच्छे राजमार्गों का निर्माण सुनिश्चित करना उनके मंत्रालय की जिम्मेदारी है।

उन्होंने नई तकनीक और सामग्रियों का उपयोग करके निर्माण की गुणवत्ता में सुधार और लागत को कम करने पर भी जोर दिया।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण