शेयर बाजार में निवेशकों की जागरूकता, भागीदारी के बीच अंतर कम करने की जरूरत: सेबी प्रमुख

शेयर बाजार में निवेशकों की जागरूकता, भागीदारी के बीच अंतर कम करने की जरूरत: सेबी प्रमुख

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 09:55 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 09:55 PM IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि शेयर बाजार में निवेशकों की जागरूकता और भागीदारी के बीच अंतर को कम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि निवेशकों को शिक्षित करना चाहिए, ताकि उन्हें सही जानकारी मिले।

सेबी और सेबी विनियमित संस्थानों के एक निवेशक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए पांडेय ने कहा कि बाजार नियामक पर यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है कि पहली बार निवेश करने वाले लोग सोच-समझकर निर्णय लें।

इस सर्वेक्षण में कहा गया कि 63 प्रतिशत परिवारों को प्रतिभूति बाजारों में उपलब्ध उत्पादों के बारे में जानकारी है, लेकिन उनमें से सिर्फ 9.5 प्रतिशत ही प्रतिभूति बाजार में निवेश कर रहे हैं।

पांडेय ने कहा, ”वित्तीय समावेश का मतलब केवल पहुंच नहीं है, बल्कि यह भी है कि लोगों को निवेश के बारे में जानकारी है और बाजार में उनका भरोसा है। इसलिए, यह जरूरी है कि हम जागरूकता और भागीदारी के बीच की खाई को पाटने के लिए काम करें।”

‘भारत का शेयर बाजार’ नामक सेबी मंडप का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि निवेशकों की सुरक्षा और जागरूकता के जरिए हमें बाजार में लोगों का भरोसा बढ़ाना चाहिए।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण