भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रहीः वाणिज्य सचिव

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रहीः वाणिज्य सचिव

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रहीः वाणिज्य सचिव
Modified Date: May 15, 2025 / 08:02 pm IST
Published Date: May 15, 2025 8:02 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत अच्छी तरह आगे बढ़ रही है। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि बीटीए के प्रावधानों पर आगे की चर्चा के लिए एक भारतीय टीम वाशिंगटन जाएगी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारतीय दल की अगुवाई करेंगे। भारतीय दल समझौते पर 17 मई से अमेरिकी अधिकारियों के साथ चर्चा करेगा।

 ⁠

गोयल अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जैमिसन ग्रीर के साथ बैठक करेंगे।

दोनों देशों के बीच 17 से 20 मई तक चलने वाली व्यापार वार्ता इस साल सितंबर-अक्टूबर तक व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने की पृष्ठभूमि में हो रही है। दोनों देश ‘शीघ्र पारस्परिक लाभ’ सुनिश्चित करने के लिए वस्तुओं में व्यापार की एक अंतरिम व्यवस्था की संभावना तलाश रहे हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में