Pay extra money to Netflix : Netflix अब नहीं चलेगा आपके मोबाइल पर, अकाउंट शेयरिंग और पैसों को लेकर कंपनी ने किया बड़ा झोल, देखिए पूरी खबर

Netflix password sharing  :  बता दें कि Netflix एक नया फीचर जारी करने जा रहा है जिससे पासवर्ड शेयरिंग एक पेड फीचर हो जाएगा यानी अगर

Pay extra money to Netflix : Netflix अब नहीं चलेगा आपके मोबाइल पर, अकाउंट शेयरिंग और पैसों को लेकर कंपनी ने किया बड़ा झोल, देखिए पूरी खबर

Netflix New Plan: Users' bat-bat... Netflix is bringing this special plan, know full details

Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: October 19, 2022 3:41 pm IST

नई दिल्ली : Netflix password sharing  : दुनिया के सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक Netflix अपने यूजर्स के लिए कई बड़े अपडेट लेकर आता है। साथ ही समय समय पर फीचर्स में कई सारे बदलाव भी करता है। हाल-फिलहाल में Netflix अपने एप में कई बड़े बदलाव कर रहा है। ये बदलाव कुछ यूजर्स के लिए फायदेमंद है और कई लोगों के लिए नुकसानदायक। एप में किए जा रहे बदलाव के बाद लोगों को पासवर्ड शेयर करने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : फोन और चैट पर ‘गंदी बातें’ कर कमाती है करोड़ों रुपये, एक आवाज़ सुनने को तरसते हैं यूजर्स!

Netflix जारी करेगा नया फीचर

Netflix password sharing  :  बता दें कि Netflix एक नया फीचर जारी करने जा रहा है जिससे पासवर्ड शेयरिंग एक पेड फीचर हो जाएगा यानी अगर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड अपने किसी परिचित के साथ शेयर करते हैं तो आपको उसके एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे। ऐसा बहुत बार, कई जगहों पर देखा गया है कि नेटफ्लिक्स के किसी शो या फिल्म को देखने के लिए, अगर हमारे पास अकाउंट नहीं भी होता है तो हम अपने दोस्तों या किसी जानने वाले के अकाउंट का पासवर्ड लेकर, उनके अकाउंट से शो को देख लेते हैं। बता दें कि अब ऐसा करने के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ जाएंगे और नेटफ्लिक्स ने इसका पक्का इंतजाम कर लिया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : काफी बोल्ड है बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, हुस्न देख उड़ जाएंगे आपके भी होश

पासवर्ड शेयर करने पर देने होंगे पैसे

Netflix password sharing  :  बता दें कि नेटफ्लिक्स ने एक नए फीचर, Netflix प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर का अनाउन्समेंट किया है। इस फीचर की मदद से ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पासवर्ड शेयरिंग को कंट्रोल करने की उम्मीद कर रहा है। 2023 से इस नए नियम को जारी कर दिया जाएगा और इसके तहत पासवर्ड शेयर करने के लिए एक सब-अकाउंट क्रीएट करना होगा, जिसके लिए पैसे देने होंगे।

फिलहाल इस बारे में तो नहीं बताया गया है कि कीमत कितनी होगी, लेकिन रिपोर्ट्स और सूत्रों के हिसाब से पासवर्ड शेयरिंग की कीमत $3-$4 (लगभग 250-330 रुपये के बीच) के बीच हो सकती है। अभी यह नहीं बताया गया है कि भारत में इसकी कीमत कितनी होगी और कब तक इस फीचर को जारी किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.