नेटवर्क18 मीडिया का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 67.52 प्रतिशत घटकर 39.46 करोड़ रुपये पर
नेटवर्क18 मीडिया का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 67.52 प्रतिशत घटकर 39.46 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लि. का 30 जून, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 67.52 प्रतिशत घटकर 39.46 करोड़ रुपये रह गया है।
कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 121.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 10.33 प्रतिशत बढ़कर 1,339.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,214.43 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 24.88 प्रतिशत बढ़कर 1,349.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1,080.79 करोड़ रुपये था।
भाषा अजय अजय रमण
रमण

Facebook



