अटल पेंशन योजना में एड हुआ नया फीचर, अब घर बैठे मिलेगा ये लाभ, जानिए अभी नहीं तो…

  भारत सरकार की जानी मानी अटल पेंशन स्कीम में एक नई सुविधा जोड़ीव गई है जिसका नाम है यूपीआई, जी हां वो नॉर्मल पेमेंट वाला यूपीआई। यानी अब आप घर बैठे नेशनल पेंशन स्कीम के लिए पेमेंट कर सकते हैं। इसमें नेशनल पेंशन स्कीम को भी जोड़ा गया हैं।

अटल पेंशन योजना में एड हुआ नया फीचर, अब घर बैठे मिलेगा ये लाभ, जानिए अभी नहीं तो…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: August 31, 2022 5:34 pm IST

UPI PAYMENT FACILITY ATAL PENSION :  भारत सरकार की जानी मानी अटल पेंशन स्कीम में एक नई सुविधा जोड़ीव गई है जिसका नाम है यूपीआई, जी हां वो नॉर्मल पेमेंट वाला यूपीआई। यानी अब आप घर बैठे नेशनल पेंशन स्कीम के लिए पेमेंट कर सकते हैं। इसमें नेशनल पेंशन स्कीम को भी जोड़ा गया हैं। दरशल इन दोनों योजनाओं को चलाने वाली संस्था पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने पैसे जमा करने के लिए एक यूपीआई हैंडल की शुरुआत की है। इसी यूपीआई हैंडल से डी-रिमीट की मदद से एनपीएस और अटल पेंशन योजना में पैसा जमा किया जा सकेगा। ट्रैक करने के भी सुविधा दी गई है।

Read More:एक अच्छा पति कैसा हो रणबीर से सीखें, प्रेग्नेंट आलिया का रख रहे ऐसा ख्याल, वीडियो किया शेयर 

इस यूपीआई आईडी से कर सकेंगे फंड जमा

 ⁠

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुताबिक डी-रिमीट के लिए यूपीआई हैंडल की पेंमेट करनें के लिए यूपीआई आईडी-PFRDA.15digitVirtualAccount@axisbank. है। जिसके लिए सुबह 9.30 बजे से पहले यूपीआई से पैसा जमा किया जाएगा तो उसे उसी दिन के पेमेंट में गिना जाएगा। अगर 9.30 बजे सुबह के बाद एनपीएस या एपीवाई में पैसे जमा कराए गए, तो उसे अगले दिन का निवेश माना जाएगा। जिन केंद्रीय कर्मचारियों की जॉइनिंग 1 जनवरी 2004 से है, उन्हें एनपीएस में शामिल होना जरूरी है, सशस्त्र बलों को इससे अलग रखा गया है।

Read More:Jharkhand MLA In Raipur : CM हेमंत सोरेन का छत्तीसगढ़ दौरा स्थगित, रायपुर में रूके विधायकों से करने वाले थे मुलाकात 

एसे कर सकते हैं स्टेप बाई स्टेप भुगतान

STEP -1 सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (सीआरए) सिस्टम पर जाएं और ईएनपीएस वेबसाइट पर लॉग ऑन करें

STEP -2 स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (पीआरएएन) को वेरिफाई करने के लिए विवरण भरें

STEP -3 मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और उस खाते (टियर 1 या II) का चयन करें जिसके लिए वर्चुअल खाता बनाना है

STEP -4 इसके अलावा, ‘वर्चुअल अकाउंट जेनरेट करें’ विकल्प चुनें। एक एकनॉलेजमेंट नंबर दिखेगा

STEP -5 UPI हैंडल में 15-अंकों का VAN दर्ज करें. फिर पेमेंट करने के लिए ‘PFRDA.15digitVirtualAccount@axisbank’ टाइप करें

STEP -6 अब जितना पैसा जमा करना है, वह दर्ज कर पेमेंट कर दें।


लेखक के बारे में