Jharkhand MLA In Raipur : CM हेमंत सोरेन का छत्तीसगढ़ दौरा स्थगित, रायपुर में रूके विधायकों से करने वाले थे मुलाकात
Jharkhand MLA In Raipur : CM हेमंत सोरेन का छत्तीसगढ़ दौरा स्थगित : Jharkhand MLA In Raipur: CM Hemant Soren's Chhattisgarh tour postponed
Jharkhand MLA In Raipur
रायपुरःJharkhand MLA In Raipur झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार खतरे में चल रही है। पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। कांग्रेस के 13 विधायको सहित प्रदेश के कुल 32 विधायकों को राजधानी रायपुर लाया गया है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरन भी रायपुर आने वाले थे, लेकिन अब उनका दौरा स्थगित हो गया है। CM हेमंत सोरेन शाम 5 बजे रायपुर आने वाले थे। हालांकि अभी तक उनके दौरे के स्थगित होने की वजह सामने नहीं आई है।
Jharkhand MLA In Raipur वहीं CM हेमंत सोरेन के दौरे के स्थगित होने के बाद कांग्रेस और RJD के 2 विधायक रायपुर आ रहे है। मंत्री सत्यानंद भोक्ता और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव देर शाम रायपुर आने की खबर है।
Read more : Hubballi Eidgah Maidan Case: हाईकोर्ट के फैसले के बाद ईदगाह मैदान में विराजे गणपति, देखें तस्वीरें
बता दें कि झारखंड में सत्ताधारी महागठबंधन के 32 विधायकों सहित 41 नेता मंगलवार शाम रायपुर पहुंचे हैं। उन्हें नवा रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में ठहराया गया है। ऑफिस ऑफ प्राफिट के एक मामले में निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है। राज्यपाल रमेश बैस ने इस सिफारिश पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। इसकी वजह से वहां राजनीतिक संकट गहरा गया है। महागठबंधन नेताओं का कहना है, भाजपा उनके विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए तोड़ने की कोशिश कर रही है। इसकी वजह से सभी विधायकों को एक साथ रखने की जरूरत बढ़ गई है।

Facebook



