GST Slab Rate: इस दिन से लागू हो सकती है GST की नई दरें, 56वीं बैठक में लिया जाएगा अहम फैसला
GST Slab Rate: GST की नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू हो सकती है। 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है।
GST Slab Rate / Image Source: IBC24
- GST की नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू हो सकती है।
- 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है।
- दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक अगले महीने 3-4 सितंबर को होगी।
नई दिल्ली: GST Slab Rate: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, GST की नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू हो सकती है। 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, नवरात्रि से जीएसटी की नई दरें लागू हो जाएंगी। दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक अगले महीने 3-4 सितंबर को होगी।
बैठक में रखे जाएंगे ये प्रस्ताव
GST Slab Rate: बता दें कि, जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में जीएसटी के मौजूदा चार कर स्लैब की जगह सिर्फ दो टैक्स स्लैब का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इसके साथ ही इस बैठक में जीएसटी रजिस्ट्रेशन, रिटर्न और रिफंड से जुड़े सुधारात्मक प्रस्ताव भी सभी के सामने रखे जाएंगे।
2 सितंबर को होगी अधिकारीयों की बैठक
GST Slab Rate: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वर्तमान में GST के अंदर 5,12,18 और 28 प्रतिशत के चार टैक्स स्लैब है। इसकी जगह भविष्य में केव्वल दो स्लैब होंगे। मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने 12 और 28 फ़ीसदी के स्लैब को खत्म करने के प्रस्ताव को गुरूवार को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही मंत्रियों के समूह ने जीएसटी काउंसिल से भविष्य में दो स्लैब रखने की सिफारिश की थी। वहीं, इन सभी प्रस्तावों पर जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में चर्चा होगी। इन्ही सब प्रस्तावों को देखते हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाई गई है। जीएसटी काउंसिल परिषद की बैठक से पहले 2 सितंबर को अधिकारियों की भी बैठक होगी।

Facebook



