न्यू इंडिया एश्योरेंस को मिला 2,298 करोड़ रुपये का जीएसटी मांग नोटिस

न्यू इंडिया एश्योरेंस को मिला 2,298 करोड़ रुपये का जीएसटी मांग नोटिस

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 10:30 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को कर अधिकारियों से 2,298 करोड़ रुपये की मांग एवं सेवा कर (जीएसटी) मांग का नोटिस मिला है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सरकारी बीमा कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि माल एवं सेवा कर मांग का यह कारण बताओ नोटिस उसे मुंबई-दक्षिण और महाराष्ट्र राज्य के अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय से मिला है।

नोटिस में अप्रैल, 2018 से लेकर मार्च, 2023 तक के पांच वित्त वर्षों के लिए इतनी बड़ी रकम के जीएसटी की मांग की गई है।

न्यू इंडिया एश्योरेंस ने कहा कि वह अपने कर सलाहकारों की राय के आधार पर तय समय के भीतर इस नोटिस का विस्तृत जवाब दाखिल करने की तैयारी कर रही है।

कंपनी ने विश्वास जताया कि उसका पक्ष गुण-दोष के आधार पर सशक्त है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय