New record of Reliance Jio 5G network in Mahakumbh || रिलायंस जिओ का रिकॉर्ड

Reliance Jio in Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में रिलायंस जियो का अनोखा रिकॉर्ड.. 5जी नेटवर्क पर 2 करोड़ से ज्यादा कॉल, 40 करोड़ बार नेट सर्फिंग भी

जियो ट्रू 5जी स्टैंडअलोन (एसए) नेटवर्क ने प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन, महा कुंभ 2025, में रिकॉर्ड-ब्रेकिंग भागीदारी से करोड़ों श्रद्धालुओं को बेहतरीन ग्राहक अनुभव प्रदान किया।

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2025 / 05:48 PM IST
,
Published Date: February 28, 2025 5:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महाकुंभ में जियो 5जी नेटवर्क पर 2 करोड़ कॉल, 40 करोड़ डेटा अनुरोध दर्ज।
  • 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ 2025 में भाग लिया, जियो 5जी ने रिकॉर्ड बनाया।
  • एरिक्सन उपकरणों पर जियो 5जी ने महाकुंभ में अभूतपूर्व नेटवर्क प्रदर्शन सुनिश्चित किया।

New record of Reliance Jio 5G network in Mahakumbh: प्रयागराज: रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क ने महाकुंभ में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। महाकुंभ में शाही स्नान वाले दिन जियो के 5जी नेटवर्क पर करीब 2 करोड़ से अधिक कॉल किए गए और 40 करोड़ बार नेट सर्फिंग की गई। मतलब जियो के 5 जी नेटवर्क को 40 करोड़ बार से ज्यादा डेटा कनेक्ट के अनुरोध मिले। दुनिया भर में यह पहली बार है कि एक छोटे से एरिया में इतने अधिक लोगों ने किसी नेटवर्क का इस्तेमाल किया हो। यह आंकड़े सिर्फ जियो 5जी नेटवर्क के हैं, जियो के 4जी नेटवर्क के आंकड़े इसमें शामिल नहीं किए गए हैं। जियो का 5जी नेटवर्क एरिक्सन के उपकरणों पर चलता है।

Read More: Railway Group D Latest Bharti 2025: रेलवे ने ग्रुप डी पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवदेन, यहां देखें पूरी प्रोसेस 

बताते चलें कि महाकुंभ में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया गया, जिसमें 66 करोड़ से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान वाराणसी और अयोध्या में भी अभूतपूर्व डेटा ट्रैफिक वृद्धि देखी गई। भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए, जियो ने इसकी खास तैयारी की। नेटवर्क स्लाइसिंग, 700 मेगाहर्ट्ज़ बैंड में कैरियर एग्रीगेशन, वॉयस ओवर एनआर (5जी वॉयस) और एलटीई में 10 मेगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम की तैनाती जैसे उपाय किए गए। कनेक्टिविटी के लिए पांच वार रूम बनाए गए, जिनसे लगातार नेटवर्क पर नजर रखी गई।

Read Also: March 2025 Bank Holidays List: मार्च महीने में बैंककर्मियों को मिलेगी राहत.. पूरे 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने के लिए लिस्ट पर डाल लें एक नजर 

New record of Reliance Jio 5G network in Mahakumbh: एरिक्सन में रिलायंस जियो के कस्टमर यूनिट प्रमुख, विजय शर्मा ने कहा, “हमें महा कुंभ के दौरान जियो की साझेदारी से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी बेहतरीन ग्राहक सेवा देने पर गर्व है। एरिक्सन और जियो की साझेदारी इनोवेशन और शानदार योजना का उदाहरण है। जियो ट्रू 5जी स्टैंडअलोन (एसए) नेटवर्क ने प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन, महा कुंभ 2025, में रिकॉर्ड-ब्रेकिंग भागीदारी से करोड़ों श्रद्धालुओं को बेहतरीन ग्राहक अनुभव प्रदान किया।

1. क्या महाकुंभ 2025 में केवल जियो 5G उपलब्ध था?

नहीं, अन्य टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क भी उपलब्ध थे, लेकिन जियो 5G ने सबसे अधिक ट्रैफिक रिकॉर्ड किया।

2. क्या जियो का 5G नेटवर्क पूरे महाकुंभ क्षेत्र में उपलब्ध था?

हां, जियो ने प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या में व्यापक 5G कवरेज सुनिश्चित किया था।

3. महाकुंभ में डेटा स्पीड कैसी रही?

जियो 5G ट्रू स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क की वजह से डेटा स्पीड बेहद तेज और स्थिर रही।

4. क्या 5G नेटवर्क से कॉल ड्रॉप या नेटवर्क समस्या हुई?

जियो ने उन्नत नेटवर्क मॉनिटरिंग और फाइव वार रूम्स की मदद से नेटवर्क को स्थिर बनाए रखा, जिससे कॉल ड्रॉप की समस्या न्यूनतम रही।

5. क्या भविष्य में अन्य बड़े आयोजनों में भी जियो इसी तरह 5G नेटवर्क उपलब्ध कराएगा?

हां, जियो ने कहा है कि आगामी बड़े आयोजनों में भी इसी तरह की 5G नेटवर्क सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।