एनएचएआई को सार्वजनिक इनविट के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए सेबी से मंजूरी मिली
एनएचएआई को सार्वजनिक इनविट के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए सेबी से मंजूरी मिली
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण प्रायोजित राजमार्ग इन्फ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरआईआईटी) को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) के रूप में मंजूरी मिल गई है।
बयान में कहा गया है कि इस सार्वजनिक इनविट का उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग संपत्तियों के मौद्रीकरण यानी उसे बाजार पर चढ़ाने की क्षमता को सामने लाने के साथ ही खुदरा और घरेलू निवेशकों को लक्षित करते हुए एक उच्च गुणवत्ता वाला, दीर्घकालिक निवेश साधन तैयार करना है।
बयान में कहा गया है कि यह पहल राष्ट्रीय राजमार्ग बुनियादी ढांचा विकास में सार्वजनिक भागीदारी को व्यापक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इससे पहले, एनएचएआई ने राजमार्ग इन्फ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए निवेश प्रबंधक के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड (आरआईआईएमपीएल) को शामिल किया था।
आरआईआईएमपीएल की स्थापना भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एनएबीएफआईडी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व वेंचर्स लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और यस बैंक सहित प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थानों की इक्विटी भागीदारी के साथ एक उद्यम के रूप में की गई है।
एनएचएई के सदस्य (वित्त) एनआरवीवीएमके राजेंद्र कुमार निवेश प्रबंधक कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ (अतिरिक्त प्रभार) होंगे।
बयान में कहा गया है कि आरआईआईएमपीएल जन भागीदारी को बढ़ावा देगा और घरेलू खुदरा निवेशकों को राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा विकास में भाग लेने में सक्षम बनाकर देश में एक मजबूत राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास में तेजी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



