एनएचएआई टोल प्लाजा पर मासिक, वार्षिक ‘पास’ की जानकारी करेगा प्रदर्शित

एनएचएआई टोल प्लाजा पर मासिक, वार्षिक ‘पास’ की जानकारी करेगा प्रदर्शित

एनएचएआई टोल प्लाजा पर मासिक, वार्षिक ‘पास’ की जानकारी करेगा प्रदर्शित
Modified Date: October 24, 2025 / 05:50 pm IST
Published Date: October 24, 2025 5:50 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने शुक्रवार को कहा कि मासिक और वार्षिक ‘टोल पास’ के बारे में राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को जानकारी देने के लिए टोल प्लाजा पर सूचना प्रदर्शित की जाएगी।

एनएचएआई ने एक बयान में कहा कि उसने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित सभी टोल प्लाजा पर इन ‘टोल पास’ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रमुखता से प्रदर्शित करें।

इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उपयोगकर्ताओं को स्थानीय मासिक और वार्षिक ‘पास’ सुविधा की उपलब्धता, दरों और प्रक्रियाओं के बारे में उचित जानकारी हो।

 ⁠

यह जानकारी टोल प्लाजा के प्रवेश द्वार, ग्राहक सेवा क्षेत्र एवं प्रवेश/निकास बिंदुओं सहित दृश्यमान स्थानों पर ‘साइन बोर्ड’ पर प्रदर्शित की जाएगी।

बयान के अनुसार, ये जानकारी अंग्रेजी, हिंदी और/या स्थानीय क्षेत्रीय भाषा में प्रदर्शित की जाएगी।

एनएचएआई ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश दिया है कि वे 30 दिन के भीतर टोल प्लाजा पर ये बोर्ड लगाएं और यह सुनिश्चित करें कि लागू शुल्क नियमों के अनुरूप सभी ‘साइनबोर्ड’ दिन-रात स्पष्ट रूप से दिखाई दें।

दस्तावेजों के सत्यापन के बाद टोल प्लाजा के ‘हेल्पडेस्क’ पर मासिक ‘पास’ जारी किया जाता है। इसी प्रकार एक वर्ष या 200 टोल प्लाजा की वैधता वाला वार्षिक ‘पास’ केवल कार/जीप/वैन जैसे निजी वाहनों के लिए होता है।

वार्षिक ‘पास’ राजमार्गयात्रा ऐप के माध्यम से लिया जा सकता है और 3,000 रुपये का एकमुश्त शुल्क देकर वाहन से जुड़े वैध ‘फास्टैग’ पर डिजिटल रूप से सक्रिय किया जा सकता है।

यह वार्षिक ‘पास’ देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर करीब 1,150 टोल प्लाजा पर मान्य है।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में