एनएचएआई हरित बॉन्ड के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगा
एनएचएआई हरित बॉन्ड के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगा
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी विशेष उद्देश्यीय कंपनी डीएमई डेवलपमेंट लिमिटेड (डीएमईडीएल) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे परियोजना पर जलवायु अनुकूल उपायों के लिए हरित बॉन्ड के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।
एनएचएआई ने एक बयान में कहा कि इस निर्गम का कुल आकार 1,000 करोड़ रुपये तक होगा, जिसमें आधार निर्गम आकार 500 करोड़ रुपये होगा। साथ ही अतिरिक्त बोली आने पर 500 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त आवेदन को रखने का विकल्प होगा।
निर्गम दिसंबर 2024 के दूसरे सप्ताह में पेश हो सकता है।
बयान के मुताबिक इस धनराशि से वृक्षारोपण, पशुओं की आवाजाही के लिए अंडरपास का निर्माण, प्राकृतिक जल निकासी, नवीकरणीय ऊर्जा (सौर) पर आधारित स्ट्रीट लाइट, कचरा पुनर्चक्रण और वर्षा जल संचयन जैसे काम किए जाएंगे।
एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने कहा कि हरित बॉन्ड से पर्यावरण के अनुकूल परियोजनाओं में निवेश को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। इससे खासकर सड़कों और राजमार्गों के क्षेत्र में ऊर्जा की खपत को कम किया जा सकेगा और पर्यावरण पर वाहनों के उत्सर्जन के प्रभाव को कम करके दीर्घकालिक लागत बचत मिलेगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



