जेपी एसोसिएट्स के साथ 1,461.6 करोड़ रुपये के विवाद में एनएचएआई सुलह की मांग करेगा

जेपी एसोसिएट्स के साथ 1,461.6 करोड़ रुपये के विवाद में एनएचएआई सुलह की मांग करेगा

जेपी एसोसिएट्स के साथ 1,461.6 करोड़ रुपये के विवाद में एनएचएआई सुलह की मांग करेगा
Modified Date: May 5, 2025 / 10:09 pm IST
Published Date: May 5, 2025 10:09 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचएआई ने दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के साथ वित्तीय विवाद पर सुलह का रास्ता अपनाने का फैसला किया है।

यह विवाद वाराणसी-गोरखपुर सड़क परियोजना से संबंधित है। इसमें जयप्रकाश (जेपी) एसोसिएट्स ने एनएचडीपी चरण-4 के तहत उत्तर प्रदेश में एनएच-29 के वाराणसी-गोरखपुर खंड को चार लेन में बदलने के लिए 1,461.63 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है।

 ⁠

जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने परियोजना पर आई अतिरिक्त लागत के लिए 1,461.63 करोड़ रुपये के अपने दावे प्रस्तुत किए हैं।

ये दावे अतिक्रमण/बाधाओं को हटाने के लिए संसाधनों की तैनाती, भूमि उपलब्ध कराने में देरी के लिए क्षतिपूर्ति, संशोधित न्यूनतम मजदूरी के भुगतान के लिए क्षतिपूर्ति और परियोजना की अवधि बढ़ने के आधार पर किए गए हैं।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने भी परियोजना के पूरा होने में कथित देरी और प्रत्यक्ष राजस्व हानि के कारण 892.24 करोड़ रुपये का दावा किया है।

इसके साथ ही एनएचएआई ने स्वतंत्र विशेषज्ञों की सुलह और निपटान समिति को समाधान के लिए यह मामला सौंप दिया है।

जयप्रकाश एसोसिएट्स इस समय दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है लिहाजा इसका प्रबंधन निलंबित है। इसका प्रतिनिधित्व सिर्फ समाधान पेशेवर द्वारा ही किया जा सकता है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में