एनएचपीसी, बीईएल ने सौर उपकरण विनिर्माण संयंत्र के लिए करार किया

एनएचपीसी, बीईएल ने सौर उपकरण विनिर्माण संयंत्र के लिए करार किया

एनएचपीसी, बीईएल ने सौर उपकरण विनिर्माण संयंत्र के लिए करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: August 23, 2022 2:30 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी ने मंगलवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ बड़ी क्षमता वाले एक सौर उपकरण विनिर्माण संयंत्र की स्थापना करने के लिए प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि एक बड़ी एकीकृत सौर विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए एनएचपीसी और बीईएल के बीच सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

एनएचपीसी के परियोजना निदेशक बिस्वजीत बसु और बीईएल के निदेशक (बेंगलुरु परिसर) विनय कुमार कत्याल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

 ⁠

एनएचपीसी 7,539 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता की 11 परियोजनाओं का विनिर्माण कर रही है।

एनएचपीसी ने पिछले वित्त वर्ष में 3,538 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में