एनएचपीसी के शेयरों के लिए संस्थागत खरीदारों ने लगायी 6,000 करोड़ रुपये की बोली

एनएचपीसी के शेयरों के लिए संस्थागत खरीदारों ने लगायी 6,000 करोड़ रुपये की बोली

एनएचपीसी के शेयरों के लिए संस्थागत खरीदारों ने लगायी 6,000 करोड़ रुपये की बोली
Modified Date: January 18, 2024 / 07:50 pm IST
Published Date: January 18, 2024 7:50 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) सरकार के बिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की पेशकश को संस्थागत निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने इसके लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगायी है। कुल मिलाकर इस श्रेणी में 4.03 गुना अभिदान मिला है।

सरकार दो दिन की बिक्री पेशकश के तहत 35 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर बेच रही है। इसमें 10 करोड़ शेयर का ‘ग्रीन शू’ विकल्प (अधिक बोली आने पर उसे रखने का विकल्प) भी शामिल है। इसके लिए न्यूनतम 66 रुपये प्रति शेयर का भाव रखा गया है।

 ⁠

इस भाव पर सरकारी खजाने को करीब 2,000 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।

खुदरा निवेशकों के लिए बिक्री पेशकश शुक्रवार को खुलेगी।

निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव तुहित कांत पांडेय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘‘एनएचपीसी के लिए बिक्री पेशकश को गैर-खुदरा निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। निर्गम को गैर-खुदरा श्रेणी में 4.03 गुना अभिदान मिला। सरकार ने ग्रीन शू विकल्प अपनाने का निर्णय किया है।’’

संस्थागत निवेशकों ने 91.16 करोड़ शेयर के लिए बोली लगायी है। बोली 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की है।

एनएचपीसी का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले 2.74 प्रतिशत घटकर 71.06 रुपये प्रति शेयर रहा।

भाषा

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) सरकार बिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी न्यूनतम 66 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर बेचेगी। बिक्री की शुरूआत बृहस्पतिवार से होगी।

सरकार ने बुधवार को कहा कि इससे सरकारी खजाने में 2,300 करोड़ रुपये आएंगे।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है, “गैर-खुदरा निवेशकों के लिए एनएचपीसी में बिक्री पेशकश (ओएफएस) बृहस्पतिवार से खुलेगी। खुदरा निवेशक शुक्रवार को बोली लगा सकते हैं। सरकार 3.5 प्रतिशत इक्विटी का विनिवेश करेगी। एक प्रतिशत का ग्रीनशू विकल्प है। यानी अधिक अभिदान आने पर एक प्रतिशत अतिरिक्त बोली रख सकती है।

ओएफएस के हिस्से के रूप में सरकार एनएचपीसी में 25 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर बेचेगी। इसमें ‘ग्रीनशू’ विकल्प के तहत 10 करोड़ और बेचे जा सकेंगे।

बुधवार को 66 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य एनएचपीसी शेयरों के बंद भाव से 9.66 प्रतिशत की छूट पर है।

न्यूनतम कीमत पर बिक्री पेशकश से सरकारी खजाने को करीब 2,300 करोड़ रुपये मिलेंगे।

एनएचपीसी का शेयर बीएसई में 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.06 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में