एनएचपीसी का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 1,131.16 करोड़ रुपये
एनएचपीसी का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 1,131.16 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) एनएचपीसी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 1,131.16 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण लाभ बढ़ा है।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का पिछले वर्ष की इसी तिमाही में मुनाफा 1,101.63 करोड़ रुपये रहा था।
विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनएचपीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 3,037.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,442.76 करोड़ रुपये हो गई।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



