एनआईआईटी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 125 प्रतिशत बढ़ा |

एनआईआईटी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 125 प्रतिशत बढ़ा

एनआईआईटी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 125 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  November 1, 2023 / 08:29 PM IST, Published Date : November 1, 2023/8:29 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) एनआईआईटी लि. का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 125 प्रतिशत बढ़कर 10.6 करोड रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध राजस्व तिमाही आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 81.4 करोड़ रुपये रहा। हालांकि सालाना आधार पर इसमें 13 प्रतिशत की गिरावट आई।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 10.6 करोड़ रुपये रहा, जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.2 करोड़ रुपये और पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4.7 करोड़ रुपये रहा था।

इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 25 प्रतिशत यानी 50 पैसे प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दी है। लाभांश की रिकॉर्ड तिथि 10 नवंबर है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers