एनआईआईटी का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 11.16 करोड़ रुपये रहा |

एनआईआईटी का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 11.16 करोड़ रुपये रहा

एनआईआईटी का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 11.16 करोड़ रुपये रहा

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 04:54 PM IST, Published Date : May 24, 2024/4:54 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) कौशल एवं प्रतिभा विकास कंपनी एनआईआईटी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.16 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 9.36 करोड़ रुपये था।

एनआईआईटी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में परिचालन आय 23.81 प्रतिशत बढ़कर 74.34 करोड़ रुपये रही।

वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक विजय के. थडानी ने कहा कि चौथी तिमाही कारोबार के लिए मौसमी रूप से कमजोर तिमाही रही।

थडानी ने जेनरेटिव एआई (जेनएआई) की क्षमता पर भरोसा जताया और कहा, ‘‘ जेनएआई एक बहुत बड़ा अवसर है। हमारे पास शुरुआती लाभ है। हमें इसका फायदा उठाने की जरूरत है।’’

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ कई गुना होकर 38.36 करोड़ रुपये रहा। परिचालन आय 11.07 प्रतिशत घटकर 303.47 करोड़ रुपये रही।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)