एनआईआईटी का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 54.43 करोड़ रुपये पर |

एनआईआईटी का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 54.43 करोड़ रुपये पर

एनआईआईटी का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 54.43 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 06:22 PM IST, Published Date : May 22, 2024/6:22 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी समाधान फर्म एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 0.92 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 54.43 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध मुनाफा 53.93 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध राजस्व 3.17 प्रतिशत बढ़कर 397.91 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 385.68 करोड़ रुपये था।

एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सपनेश लल्ला ने कहा, ‘‘हमारी क्रमिक वृद्धि की उम्मीदें तीन प्रतिशत से थोड़ी अधिक की थीं लेकिन हम दो प्रतिशत पर रहे। बाजार में प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए हम तिमाही आंकड़ों से काफी हद तक संतुष्ट हैं।’’

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध मुनाफा बढ़कर 213.24 करोड़ रुपये रहा। राजस्व भी सालाना आधार पर 14.07 प्रतिशत बढ़कर 1,553.50 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने पिछले साल 2.34 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 192 करोड़ रुपये) के निश्चित मूल्य पर अमेरिका स्थित सेंट चार्ल्स कंसल्टिंग समूह का अधिग्रहण किया था।

लल्ला ने वित्त वर्ष 2024-25 में 12-14 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य नए ग्राहकों के अधिग्रहण में तेजी लाना, खासकर जेनएआई में नई क्षमताएं लाना और मौजूदा ग्राहकों से उच्च राजस्व प्राप्त करना है।’

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)