कोयला नीलामी के नौंवें दौर के नतीजे दो सप्ताह के भीतर: अधिकारी |

कोयला नीलामी के नौंवें दौर के नतीजे दो सप्ताह के भीतर: अधिकारी

कोयला नीलामी के नौंवें दौर के नतीजे दो सप्ताह के भीतर: अधिकारी

:   Modified Date:  March 10, 2024 / 03:09 PM IST, Published Date : March 10, 2024/3:09 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) कोयला मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कोयला नीलामी के नौवें दौर के नतीजे दो सप्ताह के भीतर घोषित होने की संभावना है।

वाणिज्यिक कोयला खान नीलामी का ताजा दौर कोयला मंत्रालय के नामांकित प्राधिकारी द्वारा 20 दिसंबर, 2023 को शुरू किया गया था।

नौवें दौर में 32 कोयला खदानों को नीलामी पर रखा गया।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘नौवें चरण के नतीजे घोषित होने में अभी दो हफ्ते और लगेंगे। इसके अंदर ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।’’

आधिकारिक सूचना के अनुसार, ऑफलाइन रूप में कुल 40 बोलियां प्राप्त हुई हैं।

साल, 2020 में वाणिज्यिक कोयला नीलामी शुरू होने के बाद से 33,000 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित वार्षिक राजस्व के साथ अब तक 91 कोयला खदानों की नीलामी की जा चुकी है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)