निरानी शुगर्स का 2,000 करोड़ रुपये के संयंत्र के लिए कर्नाटक के साथ समझौता

निरानी शुगर्स का 2,000 करोड़ रुपये के संयंत्र के लिए कर्नाटक के साथ समझौता

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 08:48 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) निरानी शुगर्स ने बुधवार को कहा कि उसने 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से बागलकोट में पॉलीलैक्टिक एसिड (पीएलए) विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ एक समझौता किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अगले तीन-पांच वर्षों में विकसित की जाने वाली इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में 600-800 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करना है।

निरानी शुगर्स के निदेशक विशाल निरानी ने कहा, ‘‘हम बागलकोट में अत्याधुनिक पीएलए विनिर्माण लगाने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं, जिससे टिकाऊ औद्योगिक वृद्धि के अगुवा के रूप में राज्य की स्थिति मजबूत होगी।’’

बयान के मुताबिक, कर्नाटक सरकार मौजूदा नीतियों के अनुसार आवश्यक अनुमोदन, अनुमति और प्रोत्साहन प्राप्त करने में निरानी शुगर्स की सहायता करेगी, ताकि परियोजना का सुचारू और समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित हो सके।

पॉलीलैक्टिक एसिड, नवीकरणीय संसाधनों से प्राप्त एक जैविक रूप से अपघटित होने वाला और टिकाऊ तत्व है, जो पैकेजिंग, वस्त्र और विभिन्न औद्योगिक अनुप्रयोगों में पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम