निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का पूर्ण बजट किया पेश, उनका लगातार सातवां बजट

निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का पूर्ण बजट किया पेश, उनका लगातार सातवां बजट

निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का पूर्ण बजट किया पेश, उनका लगातार सातवां बजट
Modified Date: July 23, 2024 / 11:23 am IST
Published Date: July 23, 2024 11:23 am IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया। यह उनका लगातार सातवां बजट है।

इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का लगातार छह बजट पेश करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

 ⁠

यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है।

सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि भारत के लोगों ने नरेन्द्र मोदी नीत सरकार में एक बार फिर विश्वास दिखाया और उसे तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना है।

सीतारमण ने कहा कि जहां वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी नीतिगत अनिश्चितता की चपेट में है… ऐसे में भारत की आर्थिक वृद्धि जारी है।

उन्होंने कहा कि देश की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है और चार प्रतिशत की ओर बढ़ रही है। मुख्य (कोर) मुद्रास्फीति 3.1 प्रतिशत पर है।

भाषा अनुराग निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में