नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ को दी चौथी रैंक, निर्यात की तैयारियों के हिसाब से देश में राज्यों की रैंकिंग जारी | NITI Aayog gives fourth rank to Chhattisgarh, ranking of states in the country according to the preparation of exports

नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ को दी चौथी रैंक, निर्यात की तैयारियों के हिसाब से देश में राज्यों की रैंकिंग जारी

नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ को दी चौथी रैंक, निर्यात की तैयारियों के हिसाब से देश में राज्यों की रैंकिंग जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : August 26, 2020/4:57 pm IST

रायपुर। नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ को निर्यात की तैयारियों के हिसाब से देश में स्थल-सीमा (Landlocked) से घिरे राज्यों में चौथे स्थान पर रखा है। नीति आयोग द्वारा अलग-अलग श्रेणी के राज्यों में निर्यात की तैयारियों के आधार पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए निर्यात तैयारी सूचकांक (Export Preparedness Index) जारी की गई है।

ये भी पढ़ें:सीरियल किलर उदयन दास को आजीवन कारावास, गर्लफ्रेंड और माता-पिता की हत्या कर घर में दफनाया था अपराध…

नीति आयोग ने राज्यों की भौगोलिक स्थिति के आधार पर उन्हें समुद्र तटीय, हिमालयन, स्थलीय भूभाग से घिरे और केंद्रशासित प्रदेशों में वर्गीकृत कर अलग-अलग वर्गों में रैंकिंग प्रदान की है। स्थलीय भूभाग (Landlocked) से घिरे राज्यों में शामिल छत्तीसगढ़ को 55.95 अंकों के साथ चौथी रैंकिंग मिली है। इस वर्ग में राजस्थान, तेलंगाना और हरियाणा ही छत्तीसगढ़ से आगे हैं।

ये भी पढ़ें: सामान्य सभा की बैठक में हंगामा, सांसद प्रतिनिधि से बोले पार्षद-‘आपको फाइल मंगवाने का अधिकार नहीं….