नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक 27 मई को, मोदी करेंगे अध्यक्षता

नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक 27 मई को, मोदी करेंगे अध्यक्षता

नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक 27 मई को, मोदी करेंगे अध्यक्षता
Modified Date: May 17, 2023 / 05:42 pm IST
Published Date: May 17, 2023 5:42 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की 27 मई को होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में अर्थव्यवस्था, कृषि और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

संचालन परिषद नीति आयोग का शीर्ष निकाय है। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

 ⁠

प्रधानमंत्री नीति आयोग के चेयरमैन हैं।

आमतौर पर संचालन परिषद की पूर्ण बैठक साल में एक बार होती है। पिछले साल यह बैठक सात अगस्त को हुई थी।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में