नीति आयोग ग्रेट निकोबार के लिये विकास योजना तैयार करने को लेकर सलहकारों की नियुक्ति करेगा

नीति आयोग ग्रेट निकोबार के लिये विकास योजना तैयार करने को लेकर सलहकारों की नियुक्ति करेगा

नीति आयोग ग्रेट निकोबार के लिये विकास योजना तैयार करने को लेकर सलहकारों की नियुक्ति करेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: September 28, 2020 2:07 pm IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) नीति आयोग सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिये ग्रेट निकोबार द्वीप के समग्र विकास के लिये योजना तैयार करने को लेकर परामर्शदाताओं की नियुक्ति करेगा। आयोग ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है।

नीति आयोग ने अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) में कहा है कि तकनीकी परामर्शदाता नियम एवं शर्तों के तहत मास्टर प्लान, प्रारंभिक इंजीनियरिंग डिजाइन रिपोर्ट, वित्तीय व्यवहार्यता और परियोजना पुनर्गठन रिपोर्ट तैयार करेंगे।

आवेदन देने की अंतिम तिथि छह अक्टूबर है।

 ⁠

ग्रेट निकोबार करीब 1,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है और यह द्वीपसमूह के बड़े द्वीपों में से एक है।

नीति आयोग की वेबसाइट पर डाले गये आरएफपी के अनुसार संबंधित केंद्र शासित प्रशासन और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों से विचार-विमर्श के बाद ग्रेट निकोबार द्वीप के समग्र विकास का निर्णय किया गया है।

दस्तावेज के अनुसार, ‘‘देश में करीब 1,382 चिन्हित द्वीप हैं….ये प्रचूर जैव-विविधता के साथ हमारे समृद्ध संसाधनों का आभिन्न हिस्सा है जिन्हें अभी पूरी तरह खोजा जाना बाकी है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘इन द्वीपों की संभावना का अभी तक पूरी तरह से उपयोग होना बाकी है। भारत सरकार का मकसद प्राकृतिक परिवेश और समृद्ध जैवविविधता का संरक्षण करते हुए कुछ चिन्हित द्वीपसमूह के समग्र विकास के लिये एक मॉडल निर्धारित करना है।’’

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में