एनएलसी इंडिया ने तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 4.30 करोड़ रुपये का योगदान दिया

एनएलसी इंडिया ने तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 4.30 करोड़ रुपये का योगदान दिया

एनएलसी इंडिया ने तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 4.30 करोड़ रुपये का योगदान दिया
Modified Date: December 26, 2023 / 08:28 pm IST
Published Date: December 26, 2023 8:28 pm IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष में 4.30 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

चक्रवात मिचौंग ने चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में कहर बरपाया जिसकी वजह से शहर में पानी भर गया। इससे उड़ानें और ट्रेन सेवायें बाधित हुईं।

एक सरकारी बयान के अनुसार, ‘‘कोयला मंत्रालय के तहत एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष में 4.30 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जिसमें एनएलसी इंडिया के कर्मचारियों के एक दिन के वेतन के रूप में 2.30 करोड़ रुपये शामिल हैं।’’

 ⁠

यह सहायता बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद देने के लिए है।

एनएलसी इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली ने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को 4.30 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

एनएलसी इंडिया ने भी इस दौरान अपने इंजीनियरों और तकनीशियनों के साथ 18 विशाल जल पंपों को तैनात करके मदद का हाथ बढ़ाया था और महत्वपूर्ण स्थानों पर बाढ़ के पानी को निकाला था और बाढ़ प्रभावित आवास स्थानों से पानी साफ किया था।

भाषा राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में