यूरोपीय हवाई अड्डों पर साइबर हमले के बीच भारतीय हवाई अड्डों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं: अधिकारी

यूरोपीय हवाई अड्डों पर साइबर हमले के बीच भारतीय हवाई अड्डों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं: अधिकारी

यूरोपीय हवाई अड्डों पर साइबर हमले के बीच भारतीय हवाई अड्डों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं: अधिकारी
Modified Date: September 20, 2025 / 09:08 pm IST
Published Date: September 20, 2025 9:08 pm IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) विभिन्न यूरोपीय हवाई अड्डों पर इस्तेमाल की जाने वाली प्रणालियों पर हुए साइबर हमले से भारतीय हवाई अड्डों पर अब तक कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

लंदन हीथ्रो, बर्लिन और यूरोप के कुछ अन्य हवाई अड्डे कोलिन्स एयरोस्पेस के सिस्टम पर साइबर हमले के कारण संचालन संबंधी बाधाओं का सामना कर रहे हैं।

सरकारी अधिकारी ने कहा कि विभिन्न यूरोपीय हवाई अड्डों पर साइबर हमले के बाद भारतीय हवाई अड्डों पर संचालन के बारे में जानकारी ली गई।

 ⁠

उन्होंने कहा कि यूरोपीय साइबर सुरक्षा घटना के संबंध में अब तक भारतीय हवाई अड्डों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है।

अधिकारी के अनुसार, कोलिन्स एमयूएसई एप्लीकेशन का उपयोग मुख्य रूप से यूरोपीय देशों में किया जाता है और अभी तक केवल कुछ यूरोपीय हवाई अड्डे ही इससे प्रभावित हुए हैं।

यूरोपीय हवाई अड्डों के सामने आ रही समस्याओं की पृष्ठभूमि में भारत में हवाई अड्डा संचालकों की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में