फिलहाल पूंजी जुटाने की ’ योजना नहीं : एसबीआई

फिलहाल पूंजी जुटाने की ’ योजना नहीं : एसबीआई

फिलहाल पूंजी जुटाने  की ’  योजना नहीं : एसबीआई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: May 7, 2021 4:57 pm IST

नयी दिल्ली सात मई (भाषा) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने शुक्रवार को कहा कि बैंक की पूंजी जुटाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

उनका कहना है कि अभी आगे की व्यवसायिक आवश्यकता के लिए पिछले वित्त वर्ष के ठीक ठाक लाभ का का इस्तेमाल किया जाएगा।

खारा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इससे पहले हमने टीयर एक और टियर दो बांड जारी कर पूंजी जुटाई थी । पिछले वर्ष की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमारा पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) अच्छा है। ’

 ⁠

खारा ने कहा वर्तमान में हमारे पास कारोबार के लिए पर्याप्त संसाधन हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बैंक लगातार स्थिति की समीक्षा करता रहेगा और जब हमें पूंजी बढाने की जरुरत लगेगी तब हम बाजार में जायेंगे और पूंजी जुटाएंगे। वर्तमान में इस दिशा में हालांकि कोई योजना नहीं बनाई गई है।’’

खारा ने कहा कि आर्थिक वृद्धि में सहयोग को ध्यान में रखते हुए बैंक ब्याज दरों को लम्बे समय तक कम रखने की कोशिश करेगा। एसबीआई ने पिछले सप्ताह ही आवास ऋण पर ब्याज दर को घटाकर 6.70 प्रतिशत कर दिया है।

उन्होंने कोरोना संक्रमण से प्रभावित बैंक की गैर-निष्पादित संपत्ति के बारे में पूछे जाने पर कर कि लॉकडाउन सम्पूर्ण भारत में नहीं लगाया गया है। अभी इंतजार करना होगा और बैंकिंग क्षेत्र पर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रभाव की समीक्षा करनी होगी।

भाषा

जतिन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में