भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौता वार्ता पूरी करने की कोई तय समयसीमा नहीं: वाणिज्य सचिव

भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौता वार्ता पूरी करने की कोई तय समयसीमा नहीं: वाणिज्य सचिव

भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौता वार्ता पूरी करने की कोई तय समयसीमा नहीं: वाणिज्य सचिव
Modified Date: November 15, 2023 / 10:17 pm IST
Published Date: November 15, 2023 10:17 pm IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत पूरी करने की कोई तय समयसीमा नहीं है।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों देश कुछ जटिल मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों देश जल्द से जल्द मुद्दों को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रहे हैं।

 ⁠

बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम किसी समयसीमा के तहत काम नहीं कर रहे हैं… क्योंकि कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिनकी प्रकृति थोड़ी जटिल हैं और जिनका दोनों देशों के लिए आर्थिक महत्व है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन मुद्दों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं… इसलिए ऐसी कोई समयसीमा नहीं है, जिसके तहत हम कर रहे हैं।’’

वाणिज्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव और समझौते के लिए भारत की मुख्य वार्ताकार निधि मणि त्रिपाठी ने कहा कि दोनों पक्ष अनसुलझे मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मुद्दों को जल्द सुलझाने का इरादा है। अब तक इस संबंध में 13 दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में