नॉर्दर्न आर्क ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी स्माइल का अधिग्रहण किया

नॉर्दर्न आर्क ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी स्माइल का अधिग्रहण किया

नॉर्दर्न आर्क ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी स्माइल का अधिग्रहण किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: February 24, 2022 10:04 pm IST

मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) वित्तीय सेवा कंपनी नॉर्दर्न आर्क समूह ने स्माइल माइक्रोफाइनेंस का अधिग्रहण किया है।

सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

इस लेन-देन में स्माइल के माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो के साथ-साथ इसकी 150 शाखाओं का अधिग्रहण किया गया है। ये शाखाएं लगभग 850 कर्मचारियों के साथ दो लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करती हैं।

 ⁠

अधिग्रहण से नॉर्दर्न आर्क समूह को ग्रामीण वित्त व्यवसाय में अपने बाजार को बढ़ाने में मदद मिलेगी, जहां वह डिजिटल मंच के माध्यम से छोटे कर्जों की पेशकश करने की योजना बना रहा है।

नॉर्दर्न आर्क की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शमा फर्नांडीज ने दावा किया कि अधिग्रहण रणनीतिक दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे आगे बढ़ाने की उनकी योजना है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में