नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ को तीसरे दिन तक 20.15 गुना अभिदान
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ को तीसरे दिन तक 20.15 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के तीसरे दिन बुधवार तक 20.15 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में 2,14,78,290 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 43,27,38,471 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 50.76 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 18.94 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 31 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 229 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कोलकाता स्थित कंपनी के 777 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 249-263 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
आईपीओ में 500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 277 करोड़ रुपये मूल्य के 1,05,32,320 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी इस निर्गम का हिस्सा है।
नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की पूंजीगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
भाषा
अनुराग अजय
अजय

Facebook



