नॉर्दर्न आर्क कैपिटल ने सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किए

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल ने सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किए

  •  
  • Publish Date - July 16, 2021 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के साथ विवरण-पत्र का मसौदा दायर किया है।

आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों की बिक्री और शेयरधारकों द्वारा 36,520,585 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल भारती रिजर्व बैंक में पंजीकृत जमा योजना नहीं चलाने वाली गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है जो एक दशक से ज्यादा समय से वित्तीय समावेश क्षेत्र में काम कर रही है।इसे बाजार प्रणाली की दृष्टि से महत्वपूर्ण संस्थान की मान्यता है।

कंपनी आईपीओ से मिलने वाले धन का इस्तेमाल अपने पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए करेगी।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर