चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की अधिसूचना जारी

चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की अधिसूचना जारी

चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की अधिसूचना जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: November 6, 2022 5:42 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) नागर विमानन मंत्रालय (एमओसीए) ने चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को कहा था कि इस महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि के रूप में चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा।

महान क्रांतिकारी भगत सिंह की 115वीं जयंती 28 सितंबर को मनाई गई थी। उसी दिन चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम बदलकर भगत सिंह करने की घोषणा की गई थी।

 ⁠

मंत्रालय ने दो नवंबर को जारी अधिसूचना में कहा, ‘यह अधिसूचित किया गया है कि चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम तत्काल प्रभाव से ‘शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा कर दिया गया है।’

हवाईअड्डों के नामकरण के लिए एक विस्तृत प्रक्रिया का पालन किया जाता है और अंतिम मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से दी जाती है।

आम तौर पर हवाईअड्डों का नाम उनकी मौजूदगी वाले शहर के नाम पर रखा जाता है। कुछ मामलों में संबंधित राज्य विधानसभा एक प्रस्ताव पारित कर कोई खास नाम रखने का अनुरोध करती है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में