New Rule: ऑनलाइन शॉपिंग में बड़ा बदलाव! अब Amazon-Flipkart पर आसानी से दिखेंगे ‘Made in India’ प्रोडक्ट्स, सरकार बना रही ये नियम…

ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब ई-कॉमर्स साइट्स पर हर प्रोडक्ट का ‘Country of Origin’ यानी कहां बना है, यह साफ दिखेगा। उपभोक्ता मंत्रालय के नए नियम से ‘Made in India’ प्रोडक्ट्स ढूंढना अब और आसान हो जाएगा।

New Rule: ऑनलाइन शॉपिंग में बड़ा बदलाव! अब Amazon-Flipkart पर आसानी से दिखेंगे ‘Made in India’ प्रोडक्ट्स, सरकार बना रही ये नियम…

(New Rule, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: November 11, 2025 / 02:53 pm IST
Published Date: November 11, 2025 2:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ई-कॉमर्स साइट्स पर अब दिखेगा हर प्रोडक्ट का मूल देश (Country of Origin)
  • 22 नवंबर 2025 तक नए नियम पर जनता से मांगे गए हैं सुझाव
  • ‘मेड इन इंडिया’ प्रोडक्ट्स पहचानना होगा आसान

नई दिल्ली: New Rule: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए सरकार एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर यह पता लगाना आसान होगा कि कोई उत्पाद भारत में बना है या विदेश में। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इसके लिए नया नियम ड्राफ्ट किया है। इस नियम के तहत सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को अपने प्रोडक्ट लिस्टिंग पेज पर ‘Country of Origin’ यानी ‘मूल देश’ का अलग फिल्टर देना अनिवार्य होगा। इससे उपभोक्ताओं को अपनी पसंद के देश में बने प्रोडक्ट्स को चुनना बेहद आसान हो जाएगा और साथ ही ‘Made in India’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी पहल को भी बल मिलेगा।

22 नवंबर तक भेजे जा सकते हैं सुझाव

मंत्रालय ने बताया कि यह बदलाव लीगल मेट्रोलॉजी (पैकेज्ड कमोडिटीज) (द्वितीय) संशोधन नियम, 2025 के तहत किया जा रहा है, जो मौजूदा 2011 के नियमों में संशोधन लाएगा। प्रस्तावित बदलाव के मुताबिक, हर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को अपने पोर्टल पर मूल देश के आधार पर सर्च और शॉर्ट फीचर देना होगा। इस ड्राफ्ट को सार्वजनिक परामर्श के लिए जारी किया गया है और नागरिक 22 नवंबर 2025 तक अपने सुझाव मंत्रालय को भेज सकते हैं। यह कदम उपभोक्ताओं को अधिक पारदर्शिता प्रदान करेगा ताकि वे समझदारी से खरीदारी के फैसले ले सकें।

भारतीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा

सरकार का मानना है कि यह पहल न केवल उपभोक्ताओं को सशक्त बनाएगी बल्कि भारतीय निर्माताओं को भी अधिक दृश्यता देगी। ‘Country of Origin’ फिल्टर के जरिए ग्राहक आसानी से मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स पहचान सकेंगे, जिससे घरेलू ब्रांड्स की बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है। यह कदम ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को गति देगा और भारतीय उत्पादों को ग्लोबल मार्केट में प्रतिस्पर्धा का समान अवसर प्रदान करेगा।

 ⁠

ग्राहकों को मिलेगा फायदा

इस बदलाव से न केवल ग्राहकों को फायदा होगा बल्कि सरकारी एजेंसियों को भी उत्पादों की जानकारी और नियमों के अनुपालन की निगरानी में आसानी होगी। पारदर्शी ऑनलाइन मार्केटिंग और उत्पाद की सही जानकारी मिलने से ई-कॉमर्स सेक्टर में उपभोक्ताओं का भरोसा और बढ़ेगा।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।