यूजर्स की जेब पर डाका! Airtel का सबसे सस्ता प्लान हुआ बंद, अब नंबर चालू रखने के लिए इतने का करना होगा रिचार्ज

Airtel ने 189 रुपये वाला सिर्फ वॉइस कॉलिंग वाला प्रीपेड प्लान बंद कर दिया है। अब नंबर एक्टिव रखने के लिए ग्राहकों को कम से कम 199 रुपये का रिचार्ज करना होगा।

यूजर्स की जेब पर डाका! Airtel का सबसे सस्ता प्लान हुआ बंद, अब नंबर चालू रखने के लिए इतने का करना होगा रिचार्ज

(Airtel Recharge Plan, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: November 11, 2025 / 12:20 pm IST
Published Date: November 11, 2025 12:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Airtel ने 189 रुपये वाला वॉइस-ओनली प्लान बंद कर दिया।
  • अब नंबर एक्टिव रखने के लिए न्यूनतम 199 रुपये का रिचार्ज आवश्यक।
  • नया 199 रुपये वाला प्लान कॉलिंग, SMS और 2GB डेटा के साथ आता है।

नई दिल्ली: Airtel Recharge Plan: Airtel ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो से 189 रुपये वाला वॉइस-ओनली प्लान हटा दिया है। इस प्लान में केवल अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता था और डेटा सुविधा नहीं थी। अब यूजर्स को नंबर एक्टिव रखने के लिए कम से कम 199 रुपये वाला प्लान चुनना होगा। कंपनी अब डेटा-फोकस्ड प्लान पर ध्यान दे रही है, जिससे कॉलिंग-ओनली यूजर्स को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

कंपनी का फोकस डेटा-फ्रेंडली प्लान पर

Airtel ने इस बदलाव से यह संकेत दिया है कि वह अब डेटा-सेंट्रिक योजनाओं को बढ़ावा दे रही है। भारतीय टेलीकॉम बाजार में वॉइस-ओनली प्लान की मांग कम है। कंपनी अब एंट्री लेवल प्लान में डेटा और डिजिटल बेनेफिट्स भी जोड़ रही है।

सिर्फ कॉलिंग वाले यूजर्स पर प्रभाव

189 रुपये वाले प्लान को सीनियर सिटीजन और डेटा की जरूरत न रखने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया था। प्लान हटने के बाद, सिर्फ कॉलिंग करने वाले यूजर्स को अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

 ⁠

199 रुपये वाला नया प्लान

Airtel ने 199 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह अब कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान बन गया है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और 28 दिन के लिए 2GB डेटा मिलेगा।

अतिरिक्त सुविधाएं

डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को प्रति एमबी 50 पैसे का शुल्क देना होगा। इसके अलावा, इस प्लान में फ्री हेलो ट्यून और एक साल के लिए Perplexity Pro AI टूल का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।