अब रेलवे कभी भी घटा-बढ़ा सकेगी किराया | Now the railways will be able to reduce the rent anytime*

अब रेलवे कभी भी घटा-बढ़ा सकेगी किराया

अब रेलवे कभी भी घटा-बढ़ा सकेगी किराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : September 14, 2017/7:24 am IST

नई दिल्ली। रेलवे किराया बढ़ाने के बाद अब साल के बीच में कभी भी किराया कम भी कर सकता है। लेकिन इससे जुड़ी कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद, जैसे पता चले कि यहां मतलब इन ट्रेनों में या किसी विशेष रूट पर यात्रियों की संख्या घट गई है। फिलहाल साल में एक बार ही किराया घटाने या बढ़ाने का फैसला किया जा सकता है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रक्रिया के अंतर्गत ही फ्लेक्सी फेयर वाली प्रीमियम ट्रेनों को भी शामिल किया जा सकता है। वैसे पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल में शुरू किए गए फ्लेक्सी फेयर सिस्टम पर यात्री लगातार सवाल करते रहे है। साथ ही इसी के कारण कई प्रीमियर ट्रेनों में तीस से साठ फीसदी तक यात्री घट गए है।

 
Flowers