यूएई के अल-एतिहाद के साथ समझौता करेगा एनपीसीआई

यूएई के अल-एतिहाद के साथ समझौता करेगा एनपीसीआई

यूएई के अल-एतिहाद के साथ समझौता करेगा एनपीसीआई
Modified Date: October 4, 2023 / 09:56 pm IST
Published Date: October 4, 2023 9:56 pm IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की अंतरराष्ट्रीय इकाई एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए बृहस्पतिवार को अबूधाबी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल-एतिहाद पेमेंट्स के साथ समझौता करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि भारत के रुपे डेबिट और क्रेडिट कार्ड व्यवस्था के आधार पर यूएई की घरेलू कार्ड योजना को विकसित कर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री पांच और छह अक्टूबर को अबूधाबी में एक उद्योग प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे।

 ⁠

गोयल अबूधाबी निवेश प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक शेख हमीद बिन जायद अल नाहयान के साथ ‘निवेश पर भारत-यूएई उच्च स्तरीय कार्य बल’ (एचएलटीएफआई) की 11वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

बैठक में निवेश मंत्री और एडीक्यू के प्रबंध निदेशक और सीईओ मोहम्मद हसन अलसुवैदी, विदेश व्यापार राज्य मंत्री थानी बिन अहमद अल जायौदी, यूएई के केंद्रीय बैंक के गवर्नर खालिद मोहम्मद बलामा और दोनों देशों के राजदूत (भारत में यूएई के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली और यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर) भाग लेंगे।

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों देश एक-दूसरे के देशों में मौजूदा निवेश से संबंधित मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में