एनएसई ने बिजली क्षेत्र में अदाणी ग्रीन एनर्जी को ईएसजी रेटिंग में शीर्ष स्थान दिया

एनएसई ने बिजली क्षेत्र में अदाणी ग्रीन एनर्जी को ईएसजी रेटिंग में शीर्ष स्थान दिया

एनएसई ने बिजली क्षेत्र में अदाणी ग्रीन एनर्जी को ईएसजी रेटिंग में शीर्ष स्थान दिया
Modified Date: June 15, 2025 / 04:22 pm IST
Published Date: June 15, 2025 4:22 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की एक इकाई एनएसई सस्टेनेबिलिटी रेटिंग्स एंड एनालिटिक्स लिमिटेड ने उपयोगिताओं/बिजली क्षेत्र में ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस) रेटिंग में पहला स्थान दिया है।

इसके अलावा, एजीईएल, एनएसई में राजस्व के आधार पर शीर्ष 100 सूचीबद्ध कंपनियों की ईएसजी रेटिंग में शीर्ष पांच में से एक है।

एनएसई ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए हाल ही में अपनी ईएसजी रेटिंग शुरू की है।

 ⁠

एनएसई की रेटिंग रेशनलाइज के अनुसार, एजीईएल पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन संबंधी मानकों पर अच्छा प्रदर्शन करती है। पर्यावरण संबंधी पहल अच्छी तरह से एकीकृत हैं, सामाजिक रूप से जिम्मेदार प्रक्रियाओं और प्रभावी प्रशासन से समर्थित हैं।

एनएसई सस्टेनेबिलिटी रेटिंग्स एंड एनालिटिक्स लिमिटेड के अनुसार, एजीईएल को 74 का प्रभावशाली ईएसजी स्कोर मिला, जो उपयोगिताओं और बिजली क्षेत्र में सबसे अधिक है। यह पर्यावरण अनुकूल प्रक्रियाओं के प्रति एजीईएल की प्रतिबद्धता और पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस मानकों को बनाए रखने के इसके निरंतर प्रयासों को रेखांकित करता है।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में प्रशासन और पर्यावरण अनुकूलता के प्रति एजीईएल के समर्पण का जिक्र करते हुए कहा, “हमारा गवर्नेंस वैश्विक मानकों का है, और हमारे अनुपालन ढांचे मजबूत हैं और इनसे किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता हैं।”

कंपनी ने 73 का उच्च सामाजिक स्कोर भी अर्जित किया, जो कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा उपायों, ग्राहक सुरक्षा और सामुदायिक कल्याण पहलों पर इसके फोकस को दर्शाता है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में