एनटीपीसी ने मध्य प्रदेश में 80 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना हासिल की

एनटीपीसी ने मध्य प्रदेश में 80 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना हासिल की

एनटीपीसी ने मध्य प्रदेश में 80 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना हासिल की
Modified Date: August 8, 2023 / 06:34 pm IST
Published Date: August 8, 2023 6:34 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी की अनुषंगी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लि. ने 80 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना के लिये सफल बोली लगायी है। यह परियोजना मध्य प्रदेश के खंडवा में ओमकारेश्वर जलाशय में लगायी जाएगी।

एनटीपीसी ने मंगलवार को बयान में कहा कि परियोजना से उत्पादित बिजली कर आपूर्ति मध्य प्रदेश की वितरण कंपनियों को की जाएगी।

 ⁠

बयान के अनुसार, ‘‘रेवा अल्ट्रा मेगा सोलर लि. की तरफ से मंगायी गयी बोली आठ अगस्त, 2023 को पूरी हुई। इसके लिये शुल्क दर 3.80 रुपये प्रति यूनिट तय हुई है।’’

रेवा अल्ट्रा मेगा सोलर लि. सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और एमपी ऊर्जा विकास निगम लि. का संयुक्त उद्यम है।

इस परियोजना के पूरा होने के साथ एनटीपीसी की जलाशयों में लगने वाली (फ्लोटिंग) सौर परियोजनाओं की क्षमता 342 मेगावाट हो जाएगी।

एनटीपीसी समूह की नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता 3,300 मेगावाट है जबकि 20,000 मेगावाट क्षमता क्रियान्वयन के स्तर पर है। इसमें 4,000 मेगावाट क्षमता की ऊर्जा भंडारण प्रणाली शामिल है।

एनटीपीसी का 2032 तक 60,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में