एनटीपीसी ने 3,500 करोड़ रुपये के कर्ज के लिये जापान बैंक के साथ समझौता किया

एनटीपीसी ने 3,500 करोड़ रुपये के कर्ज के लिये जापान बैंक के साथ समझौता किया

एनटीपीसी ने 3,500 करोड़ रुपये के कर्ज के लिये जापान बैंक के साथ समझौता किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: October 28, 2020 2:37 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने बुधवार को 3,500 करोड़ रुपये के कर्ज के लिये जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल को-आपरेशन (जेबीआईसी) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये।

एनटीपीसी ने बयान में कहा कि समझौते के तहत जेबीआईसी कर्ज राशि का 60 प्रतिशत उपलब्ध कराएगा और शेष राशि वाणिज्यक बैंक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन, बैंक ऑफ योकोहामा, सैन इन गोडो बैंक, जोयो बैंक तथा नैनतो बैंक देंगे। इस कर्ज को लेकर जेबीआईसी की गारंटी होगी।

बयान के अनुसार, ‘‘एनटीपीसी ने जेबीआईसी के साथ विदेशी मुद्रा में कर्ज को लेकर समझौता किया है। यह समझौता 50 अरब जापानी येन (करीब 48 करोड़ डॉलर या 3,500 करोड़ रुपये) कर्ज के लिये है।’’

 ⁠

यह कर्ज परियोजनाओं के लिये जेबीआईसी के आर्थिक वृद्धि के साथ पर्यावरण संरक्षण (हरित पहल) को लेकर वैश्विक कदम के तहत दिया गया है। इस पहल के तहत वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित किया जाता है।

एनटीपीसी इस कर्ज राशि का उपयोग एफजीडी (फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन) और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्त पोषण में करेगी।

एफजीडी तापीय बिजली संयंत्रों से निकलने वाले फ्लू गैस में सल्फर ऑक्साइड के उत्सर्जन में उल्लेखनीय रूप से कमी लाता है।

भाषा रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में