बकाया का भुगतान नहीं किया, सिक्किम को 105 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति रोकेगी एनटीपीसी

बकाया का भुगतान नहीं किया, सिक्किम को 105 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति रोकेगी एनटीपीसी

बकाया का भुगतान नहीं किया, सिक्किम को 105 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति रोकेगी एनटीपीसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: March 3, 2021 6:01 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी 89 करोड़ रुपये के बकाया का भुगतान नहीं होने की वजह से सिक्किम को 105 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति को रोकेगी। एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। बिजली कटौती बुधवार मध्यरात्रि से की जाएगी।

सूत्र ने कहा, ‘‘साख पत्र (एलसी) उपलब्ध नहीं होने की वजह से एनटीपीसी सिक्किम को बिजली आपूर्ति का नियमन करेगी। एनटीपीसी से ओर से की जाने वाली 105 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति को रोका जाएगा। निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद सिक्किम पर बकाया राशि 89 करोड़ रुपये है।’’

सूत्र ने कहा कि एलसी जरूरी होने के बावजूद सिक्किम ऐसा नहीं कर रहा है। बिजली वितरण कंपनियों को उत्पादक कंपनियों से बिजली आपूर्ति प्राप्त करने के लिए साख पत्र अनिवार्य है।

 ⁠

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में